प्यार में होना क्या होता है, ये तो वो ही समझ सकता है जिसने कभी प्यार किया है। वैसे कहा तो यह भी जाता है कि प्यार अंधा होता है। अब इसका तो पता नहीं, मगर हां इतना जरूर है कि प्यार हर इंसान को बहुत कुछ बता देता है। हालांकि प्यार में पड़कर किसी को कैसा लगता है, इसका जवाब अधिकांश लोग चाहकर भी नहीं दे पाते हैं।
इसे बस महसूस ही किया जा सकता है। जो लोग वाकई प्यार में हैं, वो आसानी से समझ सकते हैं कि ये कितना जादुई है। वैसे कई बार ऐसा भी होता है जब आप प्यार में होते हुए भी कई बातों को समझ नहीं पाते हैं। तभी तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बातें। इनके बूते आप आसानी से समझ पाएंगे प्यार से जुड़ी कुछ खास बातें।
अब देर मत कीजिए। तुरंत यह स्टोरी पढ़ लीजिए।
Sharing is Caring
आप सबकुछ बस उनके साथ बांट लेना चाहते हैं। आपको अब पूरी मिठाई खा लेने की जगह आधी उन्हें दे देना ज्यादा खुशी देता है। आप उनके लिए अपनी प्यारी से प्यारी चीज भी कुर्बान कर सकते हैं।
उनका परिवार आपका परिवार
उनकी माँ को माँ बोलना आपकी आदत सी हो गई है। आंटी शब्द आपके मुंह में जम ही जाता है। यदि उनका परिवार ओपन है तो अब वो भी आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
बिना बात की नाराजगी
नाराज तो आप दोस्तों और परिवारवालों से भी होते हो। मगर जब रिलेशनशिप में होते हैं तो नाराजगी जरा बढ़ जाती है। छोटी-छोटी बातों में झगड़े होना और रूठ जाना चलता ही रहता है।
जन्नत सा अहसास
उन्हें बाहों में भरना, उनका हाथ थामना, उन्हें किस करना या उनके साथ इंटिमेट होने का जो अहसास होता है वो आपके लिए बहुत खास होता है। ये आपके लिए सिर्फ फिजिकल होने से बहुत ज्यादा होता है।
आप ही झेल सकते हैं
आपका पार्टनर अपने असली रूप में आपके सामने ही होता है। जब आप एक-दूसरे को गहराई से जानने लगते हैं तो आपको समझ आता है कि केवल आप दोनों ही एक-दूसरे को झेल सकते हैं।
खत्म नहीं होती बातें
आप उनसे एक दिन ना मिल पाओ तो आपको अधूरा सा लगता है। आप उनसे बातें करके कभी भी बोर नहीं होते हैं। आप उनसे वो सारी बातें करते हैं जो आप किसी से भी नहीं करते।
जुदाई के लम्हे
रिलेशनशिप का एक सच यह भी है कि इसमें सबकुछ खुशनुमा नहीं होता है। ऐसे कई मौके भी आते हैं जब आप सबकुछ खत्म कर देना चाहते हैं और कभी-कभी कुछ वक्त के लिए अलग-अलग भी हो जाते हैं। लेकिन आपके बीच कुछ तो ऐसा होता है जो आपको वापस साथ ले ही आता है।
बस देखते ही रहना
आपने कभी सोचा भी नहीं होता है कि आप बस किसी को इस तरह अपनी नजरों में बसा लेना चाहते हैं। लेकिन जब आपको मोहब्बत हो जाती है तो आप बस उनसे नजरें ही नहीं हटाना चाहते और यह बेहद खूबसूरत अहसास होता है।
अकेले में मुस्कुराना
जब आप अकेले होते हैं तो उन्हीं के बारे में सोचते हैं। आप अक्सर ही कोई पुरानी बात याद करके या अपने फ्यूचर के बारे में सोचकर मुस्कुरा देते हैं। भले ही सामने वाला आपको पागल समझे पर आपको तो यह सुकून देता है।
यही तो है वो
जब आपको किसी से सच्ची वाली मोहब्बत हो जाती है तो आपको अहसास होता है कि उस इंसान से बेहतर आपको कोई मिल ही नहीं सकता। वो आपको आपके साथ हुआ सबसे बेस्ट वाकया लगता है।
यदि आप भी मोहब्बत में हैं और आपको भी कुछ ऐसा ही महसूस होता है तो कमेंट कर हमसे जरूर शेयर कीजिएगा।
No comments:
Post a Comment