प्यार में होना एक बहुत ही खूबसूरत अहसास होता है। जब आप प्यार में होते हैं तो बस एक-दूसरे में खो जाना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताया जाए। आप दोनों ही साथ रहने के बहाने ढूंढते हैं। लेकिन कई कारणों से कुछ रिश्तों में दूरियां आ ही जाती हैं।
वैसे यहां दूरियों से मेरा मतलब शारीरिक दूरी से है। करियर के चक्कर में अधिकांश लोग देखते ही देखते 'लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप' में आ जाते हैं। आजकल तो ऐसे मामले भी सामान्य ही हो गए हैं। आप कुछ वक्त तक किसी के साथ होते हैं और आपको अचानक उन्हें छोड़कर कहीं दूर जाना पड़ता है। अब यह किसी के लिए भी आसान तो नहीं रहता है।
यही कारण है कि ज्यादातर कपल्स एक-दूसरे से कई वादे करते हैं। कुछ प्लानिंग भी करते हैं। मगर ऐसा हो नहीं पाता है। हर रिश्ते की तरह यहां भी कुछ उम्मीदें तो होती हैं। लेकिन असलियत तो कुछ और ही होती है। आज हम आपसे इसी मामले पर बात करने वाले हैं।
हम आपको बताएंगे कि 'लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप' में 'एक्सपेक्टेशंस' और 'रियलिटी' के बीच कितना अंतर होता है।
ढेर सारी बातें
आप लोग मिल नहीं पाते हैं तो बातें करना तो जरूरी होता है। आप देर रात तक बातें करने की प्लानिंग करते हैं। मगर अधिकतर मामलों में आपकी टाइमिंग ही मैच नहीं कर पाती। अगर ऐसा हो भी जाए तो दोनों में से कोई एक सो जाता है।
गंदी बात
'लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप' में सेक्सी बातें फायदेमंद होती हैं। आपकी उम्मीद तो एक-दूसरे को न्यूड फोटो भेजने की होती है। लेकिन रियल लाइफ में ऐसे मौकों पर इंटरनेट या नेटवर्क की 12 बज जाती है। ऐसा ना हो तो कोई दरवाजा खटखटा देता है।
लगता है उनके बिना मर जाएंगे लेकिन असल में...
कैसे रहेंगे आप?
जब आप एक-दूसरे से दूर होते हैं तो आपको यह दूरियां पहाड़ की तरह लगती हैं। आपको लगता है आप उनके बिना जी नहीं पाएंगे। लेकिन जब आप दूसरी जगह जाते हैं तो आपको नए लोग मिलते हैं। आप उनसे घुल-मिल जाते हैं और आप एक-दूसरे को इतना मिस नहीं करते जितना आपने सोचा था।
मिलते रहेंगे
'बेबी मैं ज्यादा दूर नहीं जा रहा हूँ। मैं पक्का महीने में एक बार तुमसे मिलने आऊंगा। हम पूरा दिन साथ में बिताएंगे और रात में डिनर भी साथ ही किया करेंगे।" जनाब, वादे तो कुछ ऐसे ही होते हैं। लेकिन असल में महीनों और एक-दो साल तक भी डिनर अकेले ही करना होता है।
गर्लफ्रेंड्स की यह उम्मीद तो टूटती ही है।
मेरा बाबू शरीफ
'लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप' में लगभग हर लड़की यही उम्मीद करती है कि उसका बॉयफ्रेंड शराब-सिगरेट जैसी बुरी आदतों से दूर है। बॉयफ्रेंड भी उनको यही जताते हैं। लेकिन असलियत में तो जनाब की हर शनिवार को पार्टी हो रही होती है।
जब आप टूट जाते हैं
यदि आपका बुरा वक्त चल रहा होता है या आप बहुत ज्यादा डाउन फील करते हैं तो आपको लगता है कि आपकी आवाज सुनकर ही वो आपके पास आ जाए। लेकिन असल में आपको अकेले ही इस बुरे दौर से लड़ना होता है।
महीनों बाद मुलाकात होने पर यह होती है उम्मीद।
बिताएंगे अच्छा वक्त
आपको लगता है कि बहुत समय बाद मिल रहे हैं तो कहीं घूमने जाएंगे, ढेर सारी मस्ती करेंगे। लेकिन असल में आप किसी कमरे में बैठकर लैपटॉप पर फिल्म देख रहे होते हैं, यह तो आप बिना मिले भी कर ही लेते।
इंटिमेट होना
आप बड़े दिनों बाद मिलते हैं तो कुछ पल इंटिमेसी के गुजारना ही चाहते हैं। आप पूरा माहौल भी बना लेते हैं लेकिन तभी आपके पार्टनर का कोई जरूरी कॉल या काम आ ही जाता है।
अगले मामले में उम्मीद होती है खुशी की, मिलता है गुस्सा।
तू नहीं तेरी तस्वीर ही सही
आजकल तो सोशल मीडिया का जमाना है। इसलिए कपल यही सोचते हैं कि वो अपने पार्टनर की सोशल मीडिया फोटोज और पोस्ट्स देकर ही खुश हो जाएंगे। लेकिन असल में तो किसी और लड़के/लड़की को साथ देखकर आप जल-भून जाते हैं और अपना मूड खराब कर लेते हैं।
मजबूत होगा रिश्ता
अक्सर ही कहा जाता है कि दूरियों से रिश्ते मजबूत होते हैं। आपको भी लगता है कि दूर जाकर आप और करीब आएंगे। लेकिन लंबे समय तक दूर रहने से बॉन्ड के कमजोर पड़ जाने की आशंका ज्यादा होती है। वैसे कुछ अपवाद भी हो सकते हैं मगर रिश्ता कोई भी हो उसे बहुत संभालकर रखना होता है।
यदि आप भी 'लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप' में हैं तो हमें पूरी उम्मीद है कि आप इन बातों से रिलेट कर पाएंगे।
No comments:
Post a Comment