शादी किसी की भी लाइफ का टर्निंग पॉइंट होता है। लड़का हो या लड़की शादी के बाद दोनों की लाइफ में कोई न कोई बदलाव जरूर आते हैं। कई लोगों की लाइफ शादी के बाद और भी ज्यादा हसीन हो जाती है, वहीं कुछ लोग अपनी बैचलर लाइफ को अच्छा मानकर शादीशुदा जिंदगी को कोसने लगते हैं।
अगर आप शादी कर रहे हैं तो आपके लिए इस बात को जानना बहुत जरूरी है कि आपका पार्टनर कैसा है? खास तौर पर आजकल की दुनिया में जहां किसी का कोई भरोसा नहीं। ऐसे में मन के मुताबिक लाइफ पार्टनर का मिलना एक सपने की तरह होता है। तब तो इस बात को जानना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
अगर आप भी अपने पार्टनर के बारे में जानना चाहते हैं और ये पता लगाना चाहते हैं कि वो आपसे शादी करने के लायक है या नहीं तो उसकी आदतों पर गौर करें। जी हाँ! आज हम आपको बताते हैं कि लड़कों की किन आदतों से जान सकते हैं कि वो आपसे शादी करने के लायक है या नहीं?
छोटी सोच वाला
यदि आपका पार्टनर छोटी सोच वाला है तो वो आप पर कभी भरोसा नहीं करेगा। जब भी आप कोई काम करने के लिए कदम आगे बढ़ाएंगी तो वो आपकी टांग खींचने में जरा भी देर नहीं करेगा। ऐसी नकारात्मक विचारधारा वाले इंसान से शादी करने से अच्छा है कि आप अपना पार्टनर बदलने की सोच लें।
वादे तोड़ने वाला
हम चाँद-तारों को तोड़ लाने वाले वादों की बात नहीं कर रहे। रिश्ते में ऐसी कई छोटी-छोटी बातें होती हैं जिनसे रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होते हैं। अगर आपका पार्टनर आपसे किए छोटे-छोटे वादे भी तोड़ने लगे तो समझ लीजिए कि उसे आपकी खुशियों की कोई परवाह नहीं है।
आगे जानिए रिलेशनशिप रूल्स के बारे में।
तुम नहीं हो जरूरी
आप और आपका पार्टनर साथ बैठे हैं। आप चाह रही हैं कि वो आपसे बात करे लेकिन उसे अपने मोबाइल से फुर्सत ही नहीं है तो इसका मतलब ये है कि आपसे ज्यादा महत्व उसकी वर्चुअल लाइफ को देता है। समय रहते संभल जाइए।
रिलेशनशिप रूल्स से कोई मतलब नहीं
आपकी इज्जत न करना, सभी के सामने आपसे बदतमीजी से बात करना, आप पर हाथ उठाना। इन सब बातों से ये साबित होता है कि वो डरा-धमकाकर आप पर दबाव बनाना चाहता है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो इस रिश्ते से तुरंत बाहर आएं।
क्या वो आपकी भावनाओं की कद्र करता है। आगे जानिए।
क्या वो आपकी भावनाओं की कद्र करता है। आगे जानिए।
भावनाओं की कद्र न करे
आपके आंसुओं से उसे कोई मतलब नहीं हो। बल्कि आपके आंसू देखकर उसे सुकून मिलता हो तो आपको संभल जाना चाहिए क्योंकि आपके सुख या दुःख से उसे कोई मतलब नहीं है। वो सिर्फ एन्जॉयमेंट के लिए आपके साथ रहना चाहता है।
बहाने बनाने वाला
जो पुरुष आपकी हर बात पर बहाना बनाए तो उससे जरा बचकर रहें, क्योंकि जो अभी आपकी बातों को हवा में उड़ा रहा है, इस बात की कोई ग्यारंटी नहीं कि शादी के बाद वो आपकी हर बात सुनेगा।
क्या वो आपकी बात सुनने से कतराता है तो इसके पीछे होते हैं ये कारण। आगे जानते हैं।
क्या वो आपकी बात सुनने से कतराता है तो इसके पीछे होते हैं ये कारण। आगे जानते हैं।
बात न सुनने वाला
ऐसा इंसान जो आपकी बात नहीं सुनता, आपको उससे शादी करने से बचना चाहिए। अगर वो आपकी बातें नहीं सुन सकता है तो वो कभी आपको समझ नहीं पाएगा। आपका रिश्ता भी मजबूत नहीं हो पाएगा।
झूठ बोलने वाला
सच और भरोसा किसी भी रिश्ते की नींव होती है। अगर आपका पार्टनर आपसे बात-बात पर झूठ बोलता है और चीजें छिपाता है तो ऐसे पुरुष से शादी करना आपकी जिंदगी को खराब कर सकता है।
आपके परिवार से चिढ़ने वाला
यदि कोई आपसे प्यार करता है तो वो आपके साथ-साथ आपके परिवार को भी अपनाता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके परिवार से चिढ़े तो इसका मतलब ये है कि वो पूरी तरह आपको अपनाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है।
Source
हमसे बात करें। जी हाँ! अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है। आपका पार्टनर आपसे ऐसा व्यवहार करता है और इस चीज से आप बेहद परेशान हैं तो खुद को अकेला न समझें। नीचे कमेंट सेक्शन में हमें मैसेज करें। हमसे बात करें।
Source
हमसे बात करें। जी हाँ! अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है। आपका पार्टनर आपसे ऐसा व्यवहार करता है और इस चीज से आप बेहद परेशान हैं तो खुद को अकेला न समझें। नीचे कमेंट सेक्शन में हमें मैसेज करें। हमसे बात करें।
No comments:
Post a Comment