दादी-नानी की कहानियों की बात करें या फिल्मों की, इनका अंत सुखद ही होता है। बोले तो "हैप्पी एंडिंग", लेकिन जहां फिल्मी कहानियां खत्म होती हैं वहीं से असल जिंदगी की शुरुआत होती है। फिल्मों में तो हीरो अपनी हीरोइन और उसकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। तभी तो फिल्म के अंत में दोनों एक हो जाते हैं। मगर असल जिंदगी में तो बिल्कुल इसके उलट ही देखने को मिलता है।
हम लड़कियां बचपन से एक ऐसे साथी के सपने देखती हैं जो हमें समझे। हमारी केयर करे। हमें बहुत सारा प्यार करे। आपको ऐसा कोई लड़का मिल भी जाता है, जिससे आप बेइंतहा प्यार करती हैं। आप उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। अब अगर वो लड़का आपका बॉयफ्रेंड होते हुए भी आपको सीरियसली नहीं लेता है। अपनी जरूरत के समय ही आपको याद करता है तो यह समय आपके लिए सावधान हो जाने का है।
कारण कि हो सकता है कि आपका बॉयफ्रेंड आपको इस्तेमाल कर रहा हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आप समझ जाएंगी कि आपका बॉयफ्रेंड सच में आपसे प्यार करता है या केवल टाइमपास के लिए आपके साथ है।
जरूरत के समय याद करे
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको तब याद करे जब उसे आपकी जरूरत हो। वो बोर हो रहा हो या फिर उसे आपके साथ सेक्स करना हो। और तो और उसका मतलब निकल जाने के बाद कई दिनों तक वो आपसे कोई कॉन्टेक्ट ना करे तो आपको समझ जाना चाहिए कि वो आपको एक चीज की तरह इस्तेमाल कर रहा है।
ज्यादातर सेक्स की बात करे
अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे इमोशनल और प्यारभरी बातें करने की बजाय सेक्स की बातें ज्यादा करे। आप चाहे किसी भी टॉपिक पर बात करे लेकिन वो घुमा-फिरा कर सेक्स पर ही बात ले जाए तो वो केवल सेक्स के लिए आपके साथ है।
अकेले में मिलने की जिद
हम ये नहीं कह रहे कि एकांत में मिलने का मतलब सिर्फ सेक्स करना ही होता है। एकांत में कपल एक-दूसरे से खुलकर बात कर सकते हैं। अपने सुख-दुःख बांट सकते हैं। लेकिन अगर वो पार्क या रेस्त्रां में मिलने की बजाय बंद कमरे में या होटल में मिलने की जिद करें तो समझ जाइये कि वो आपके साथ केवल सेक्स करना चाहता है।
अपने दोस्तों को ज्यादा महत्त्व दे
दोस्ती के रिश्ते को सबसे अच्छा रिश्ता माना जाता है। लेकिन जिससे आप प्यार करते हैं और उसके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं तो उसे दोस्ती से ऊपर रखना थोड़ा जरूरी हो जाता है। अगर वो आपको अपने दोस्तों से मिलवाने से कतराता है और अपने साथ बाहर ले जाने से डरता है तो इसका मतलब वो केवल आपको यूज करना चाहता है।
सेक्स की डिमांड
अगर आपका रिश्ता अभी-अभी शुरू हुआ है और वो आपसे सेक्स की डिमांड करने लगे तो समझ जाइये कि वो आपके लिए ज्यादा सीरियस नहीं है बल्कि वो जल्दी से जल्दी सेक्स करना चाहता है। ऐसा भी हो सकता है कि एक बार सेक्स करने के बाद वो हमेशा के लिए आपसे दूर चला जाए।
उसकी फ्यूचर प्लानिंग में आपका नाम ना हो
अगर कोई लड़का आपसे सच्चा प्यार करता है तो वो आपको सोच-विचार कर अपनी फ्यूचर प्लानिंग करेगा। अगर वो शादी के नाम पर गुस्सा हो जाता है या आप जब भी शादी की बात करती हैं तो आपकी बात को टालने की कोशिश करता है। तो वो केवल आज के लिए आपके साथ है। हो सकता है फ्यूचर में वो आपके साथ ना रहे।
आपकी प्रॉब्लम्स को अपना ना समझे
सच्चा प्यार करने वाला आपकी हर समस्या को सीरियसली लेकर सोच-विचार करेगा। हर मुश्किल घड़ी में आपका साथ देगा। वहीं अगर कोई लड़का केवल टाइमपास के लिए आपके साथ है तो वो आपकी समस्याओं को अनदेखा कर देता है। उसे केवल अपने आप से मतलब होगा।
अपने काम को ज्यादा महत्त्व दे
अगर आपका बॉयफ्रेंड अपने काम के लिए बहुत ज्यादा संजीदा है तो ये बहुत खुशी की बात है। लेकिन अगर काम को लेकर वो आपको बहुत ज्यादा इग्नोर करे और आपकी खुशी का ख्याल ना रखे, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि उसे पाने के चक्कर में आप खुद को खो दें।
लड़कियों से फ्लर्ट करता हो
लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है। इसके साथ ही लड़कियों को ये बात नापसंद भी होती है कि वो आपके सामने किसी दूसरी लड़की की तारीफ करे। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके सामने किसी लड़की के शरीर की तारीफ करे या आपकी फ्रेंड्स के साथ फ्लर्ट करे तो तुरंत उससे दूर हो जाइए। वो आपको धोखा भी दे सकता है।
आपकी भावनाओं का ना समझे
प्यार का रिश्ता भरोसे और भावनाओं पर टिका होता है। ऐसे में अगर वो आपको ना समझे, आपके उदास होते हुए भी आपकी उदासी का कारण ना जानना चाहे और अपनी मस्ती में मस्त रहे तो समझ लीजिए कि वो लड़का कभी आपको खुश नहीं रख सकता। वो केवल अपनी खुशी के बारे में सोचता है।
तो देखा आपने लड़के किस तरह से लड़कियों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो घबराइए मत, हमसे बात कीजिए। नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी बातें शेयर कीजिए। हम आपके दोस्त हैं।
No comments:
Post a Comment