Monday, 6 November 2017

'फर्स्ट रिलेशनशिप' में जल्दबाजी में मत करना ये गलतियां, हो सकती है गड़बड़

'फर्स्ट रिलेशनशिप' में जल्दबाजी में मत करना ये गलतियां, हो सकती है गड़बड़
प्यार के बारे में तो हम बचपन से ही कई तरह की बातें सुनते आ रहे होते हैं। फिर जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं तो और भी बातें समझ आने लगती हैं। फिर हमारे जो दोस्त प्यार में होते हैं, वो हमें तरह-तरह के ज्ञान भी देते हैं। लेकिन जब आप वाकई प्यार में पड़ जाते हैं तो ये ज्ञान बेमानी से लगते हैं। 
प्यार क्या होता है और प्यार में क्या-क्या होता है, यह आपको पहली बार प्यार करने के बाद ही समझ आता है। अक्सर ही लोगों की पहली रिलेशनशिप इतनी सफल नहीं हो पाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको कोई एक्सपीरियंस नहीं होता है। आप बस बहुत ज्यादा उत्साह में होते हैं और चीजों को बिगाड़ देते हैं। 
बचपन से ही हमें कोई नई चीज मिलती है तो हम उसे लेकर बहुत खुश रहते हैं। ऐसा ही पहले प्यार के साथ भी होता है। आपको एक अलग ही जुनून होता है। आप सबकुछ कर लेना चाहते हैं। लेकिन यदि आप अपनी पहली रिलेशनशिप को ही अपनी आखिरी रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं तो कुछ ऐसे काम हैं जो आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आज बात उन्हीं चीजों की।

खेलना शुरू ना करें 

खेलना शुरू ना करें 
हम समझ रहे हैं कि आपका पहला प्यार है और आप सातवें आसमान पर हैं। मगर दिनभर 'I love you' या 'Miss You Baby' वाला खेल ना शुरू करें। जब आप वाकई महसूस करें तभी बोलें। वैसे बेहतर तो यही होगा कि आप इन बातों को अपनी एक्शन से दिखाएं, नहीं तो आप दोनों में से ही कोई एक बोर हो जाएगा। 

चैटिंग-चैटिंग-चैटिंग 

चैटिंग-चैटिंग-चैटिंग 
चैट एक-दूसरे से जुड़े रहने का सबसे आसान तरीका होता है। आप सामने वाले से दिन-रात बातें कर सकते हैं। मगर उत्साह में ऐसा करना जल्द ही आपको बोर भी कर देगा। एक-दूसरे को थोड़ा स्पेस देना भी बहुत जरूरी है।

संभलकर बढ़ाएं नजदीकियां

संभलकर बढ़ाएं नजदीकियां
आप चाहेंगे कि अपने पार्टनर के नजदीक जाकर अपने प्यार का इजहार करें। लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि वो भी आपके स्तर पर तैयार है या नहीं। आपको अपनी इन इच्छाओं को कंट्रोल में रखना सीखना होगा।

जैसे हो वैसे रहना 

जैसे हो वैसे रहना 
आपने भी सुना होगा कि प्यार का मतलब पार्टनर जैसा है, उसे वैसे ही स्वीकार किया जाता है। लेकिन असल में समय के साथ आप दोनों को एक-दूसरे में कुछ खामियां मिलती हैं और आपको खुद में बदलाव भी लाने पड़ते हैं। ऐसे में उन बातों को बदलने की जिद पर ना अड़ें।

सारे सीक्रेट्स शेयर ना करें 

सारे सीक्रेट्स शेयर ना करें 
यह बहुत अच्छी बात है कि आप अपने पार्टनर के साथ बहुत ईमानदार हैं। उनसे कुछ छुपाना नहीं चाहते हैं। लेकिन कुछ बातें खुद तक रहना ही बेहतर होता है। वहीं कुछ बातें रिश्ते के एक निश्चित पड़ाव पर पहुंच जाने के बाद बताई जाए तो ही सही होता है।

कॉल पर बात 

कॉल पर बात 
यह बिल्कुल सही बात है कि आप एक-दूसरे को ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। इसके लिए आधे-एक घंटे बात कर लेने में बुराई नहीं है। दिन में 10 बार कॉल करना शुरुआत में तो अच्छा लगेगा लेकिन बाद में यही ब्रेकअप की वजह बनेगा।

नींद का रखें ध्यान 

नींद का रखें ध्यान 
रिलेशनशिप के मामलों में रातभर बात करना बहुत आम बात है। लेकिन कुछ लोगों को अपनी रात की नींद भी बहुत प्यारी होती है। आप अपनी खुशी के लिए अपने पार्टनर की नींद खराब ना करें।

ऊंची आवाज में बात ना करें 

ऊंची आवाज में बात ना करें 
हो सकता है कि आपका गुस्सा बहुत तेज है। आप अपने परिजनों और दोस्तों से भी तेज आवाज में बात करते हैं। लेकिन पार्टनर के साथ ऐसा करना बड़ी गलती हो सकती है। आप पहले रिश्ते में हैं तो समझ नहीं पाएंगे। मगर इसका परिणाम बहुत बुरा होता है। 

दोस्तों को ना भूलें

दोस्तों को ना भूलें
यह बात समझना जरूरी है कि वो एक इंसान आपकी जिंदगी नहीं बन सकता है। आपको शुरुआत में ऐसा लग सकता है लेकिन ऐसा होता नहीं है। आप अपने दोस्तों व परिवार को वक्त दें और अपने पार्टनर को भी ऐसा करने दें।

गिफ्ट्स की भरमार 

गिफ्ट्स की भरमार 
गिफ्ट पाकर तो कोई भी खुश ही होता है। लेकिन प्यार में अंधे होकर फ़ालतू के गिफ्ट्स पर पैसे बर्बाद करना आपके रिश्ते को बिल्कुल भी मजबूत नहीं करेगा। बेहतर है कि अपने हाथ से कुछ बनाकर या लिखकर दें। उनके चेहरे की खुशी सबकुछ बयां कर देगी।  
यदि आप ऐसी ही कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपका पहला प्यार बहुत ही खूबसूरती से परवान चढ़ेगा और हमेशा आपके साथ बना रहेगा।

No comments:

Post a Comment