Monday, 6 November 2017

पति-पत्नी के रिश्ते को दर्शाते ये 'Illustrations' हर कपल को जरूर देखना चाहिए

पति-पत्नी के रिश्ते को दर्शाते ये 'Illustrations' हर कपल को जरूर देखना चाहिए
शादी का लड्डू कभी किसी को न भाए 
पर बिना इसे खाए रहा भी न जाए...।
पति-पत्नी का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है। कभी तकरार तो कभी ढेर सारा प्यार। अब इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शादी जीवन का एक बेहतरीन हिस्सा है। बशर्ते कि आपका पार्टनर 'super awesome' हो। पति-पत्नी केवल जीवनभर के साथी ही नहीं होते बल्कि वे एक-दूसरे के दोस्त और हमदर्द होते हैं। 
ये ठीक उसी तरह है जैसे समुद्र की लहरें। आपको ये अपने स्पर्श से भिगो भी देती हैं और कभी-कभी यही लहरें तूफान भी खड़ा कर देती हैं। बहारहाल एक आर्टिस्ट हैं Yehuda Adi Devir. उन्होंने पति-पत्नी के रिश्ते को illustrations के जरिए बेहद खूबसूरती से पेश किया है। इसे आप अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करना चाहेंगे।

तेरी बाहों का घेरा 

तेरी बाहों का घेरा 
'Aww how cute' इस तस्वीर को देखकर एक गाने की लाइन याद आ रही है। वो गाना था ना, 'तेरी बाहों का घेरा बड़ा महफूज लगे है, ये बड़ी बेख़ौफ़ जगह है ये'। सही है ना।

ये तो आपके साथ भी हुआ होगा 

ये तो आपके साथ भी हुआ होगा 
भला कौन बहादुर होगा जो एनिवर्सरी भूल जाए। वैसे जिसको अपनी जान प्यारी ना हो वही ऐसा काम कर सकता है। भला हो मोबाइल का कि रिमाइंडर सेट हो जाता है।

ये तो यूनिवर्सल प्रॉब्लम है

ये तो यूनिवर्सल प्रॉब्लम है
'जानू मेरे पास तो पहनने के लिए कुछ बचा ही नहीं।' अगर आपकी पत्नी भी बार-बार ये चीज दोहराती है तो साहब ये लड़कियों की यूनिवर्सल प्रॉब्लम है। चाहे जितने कपड़े हों, उन्हें हमेशा कम लगते हैं। 

बेचारा 'hubby'

बेचारा 'hubby'
लड़की के बालों से तो पूरा घर परेशान रहता है तो फिर पति की क्या बिसात। एक तरफ डियर हसबैंड बाल समेट रहा है तो दूसरी तरफ पत्नी लगी हुई है बालों को संवारने में। अब ये दिक्कत तो अमूमन कपल के साथ होती है।

ये आराम का मामला है 

ये आराम का मामला है 
'नींद है बेहद जरूरी, न ज्यादा न अधूरी।' लेकिन जनाब जब पत्नी साहिबा आराम फरमा रही हैं तो मजाल किसी की कि उन्हें नींद से उठा पाएं।

ये भी क्यूट है 

ये भी क्यूट है 
Aww ये भी कितना क्यूट है ना। पति-पत्नी के बीच intimate मोमेंट्स भी बहुत ख़ास होते हैं।

अरे इससे थोड़ा बचके 

अरे इससे थोड़ा बचके 
अमूमन कपल्स में ये चीज बड़ी कॉमन होती है। पत्नी साहिबा हमेशा खुशबू से महकती रहती है जबकि पति तो यह सोचकर ही परेशान होता रहता है कि 'यार कहीं मैं बुरी स्मेल तो नहीं कर रहा हूं'।

मेरे बाल कितने छोटे काट दिए

मेरे बाल कितने छोटे काट दिए
हर बार जब आपकी पत्नी सैलून जाती है तो एक बात तो तय है, वो थोड़ी देर तो अपना लुक देखकर खुश होगी। फिर अपने छोटे बाल देखकर आपका सिर खा जाएगी।

रोमांस की बात ही अलग है

रोमांस की बात ही अलग है
इस तस्वीर को देखकर कुछ सूझ नहीं रहा कि क्या कहा जाए। इसे तो वही महसूस कर सकता है जो अपने पार्टनर के साथ रह रहा हो। 

बस करो मैडम 

बस करो मैडम 
अरे आइना सामने हो और मेमसाब लुक न दें, ऐसा हो सकता है भला। इस दर्द से भी हर पति को गुज़रना पड़ता है। खैर, ये थे कुछ illustrations जो पति-पत्नी के रिश्ते को दर्शाते हैं। यदि आपको अच्छे लगे तो अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें।

No comments:

Post a Comment