अक्सर ही खबरों में पढ़ने या सुनने को मिलता है कि फलां व्यक्ति की उस फिल्म के स्टंट्स करते हुए जान चली गई या उस फिल्म की ट्रिक आजमाकर फलां जगह पर चोरों ने धावा बोल दिया। अक्सर ही पेरेंट्स की भी शिकायत रहती है कि बच्चे फिल्म या गाना सुन-देखकर बिगड़ रहे हैं।
हम भले ही कहते हैं कि फिल्में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए होती है। मगर असल में कई फिल्में हमारे जेहन में कोई न कोई छाप छोड़ ही देती हैं। अब अगर प्यार-मोहब्बत की ही बात कर लें तो फिल्में तो घूमती ही इश्क की गलियों में हैं।
जब दो लोगों के बीच प्यार होता है तो तकरार होना भी बहुत आम बात है। ये झगड़े कभी-कभी इतने बिगड़ जाते हैं कि ब्रेकअप की भी नौबत आ जाती है। ऐसे में कुछ समझदार लोग आकर इन पार्टनर्स को समझाते हैं। वैसे रिश्ते में एक नई जान फूंकने का काम फिल्में भी कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको अपने पार्टनर के साथ तब बैठकर देखना चाहिए, जब आप ये भूलने लग जाए कि आप एक-दूसरे से कितना ज्यादा प्यार करते हो।
तो फिर देर किस बात की है। तुरंत समय निकालिए। ये तमाम फिल्में देख डालिए। मगर हां, उससे पहले हमारी यह स्टोरी जरूर पढ़ लीजिएगा।
'बद्रीनाथ की दुल्हनियां'
आज भी कई लड़कों के लिए अपनी गर्लफ्रेंड का करियर इतना महत्व नहीं रखता है, लेकिन वो तो खुले आकाश में उड़ना चाहती है। ऐसे में पार्टनर्स के बीच दूरियां बढ़ जाती है। यह फिल्म आपको सिखाएगी कि इस सिचुएशन को डील कैसे किया जाए।
'वीर जारा'
आज के दौर में कपल्स के लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहना जरूरी हो गया है। ऐसे में यह खूबसूरत रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है। आप जब भी मिले, साथ मिलकर यह फिल्म जरूर देखें। इंतजार में कितना सुकून होता है और इसके खत्म होने पर जिंदगी कितनी हसीन हो जाती है, यह आपको 'वीर जारा' में देखने को मिलेगा।
पेरेंट्स को मनाने के टिप्स इस फिल्म से सीखें।
'2 स्टेट्स'
भले ही हम मॉडर्न हो गए हैं, मगर पेरेंट्स को मनाना आज भी टेढ़ी खीर ही है। ऐसे में आपको क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ेंगे, यह फिल्म आपको बहुत अच्छे से सिखाएगी।
'रब ने बना दी जोड़ी'
हम अक्सर ही अपने पार्टनर्स में खामियां ढूंढने लगते हैं और यह अलगाव की वजह भी बन जाता है। मगर असली प्यार तो जो व्यक्ति जैसा है उसे वैसा ही अपनाने का नाम है। उसकी खासियत के साथ ही उसकी कमियां भी अपनाने का नाम है। इस फिल्म से बेहतर आपको कौन यह बात सीखा सकता है।
बुरे वक्त में अपने पार्टनर के साथ बने रहना सिखाती है यह फिल्म।
'यू मी और हम'
इश्क की राहों में हमेशा फूल ही मिलेंगे, यह दावा तो कभी किसी ने नहीं किया था। जब भी कोई एक पार्टनर पर बड़ी मुसीबत आन पड़ती है तो दूसरा व्यक्ति डरकर या परेशान होकर उसका साथ छोड़ देता है। अगर आप भी ऐसी स्थिति में फंसे हैं और आपकी हिम्मत जवाब दे रही है तो यह फिल्म जरूर देखें। आपको एक नई हिम्मत मिलेगी।
'बाजीराव मस्तानी'
हम ऐसा बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि आप पत्नी के रहते कोई अफेयर कीजिए। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिन्हें समाज से मंजूरी कभी नहीं मिल सकती है। ऐसे में दुःखी होने या रिश्ता तोड़ने की जरूरत नहीं है। यदि आपके बीच बेइंतहा मोहब्बत है तो आपको किसी और बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
दूरियां क्यों जरूरी है, यह फिल्म बताएगी।
'मैंने प्यार किया'
हर रिश्ते में एक वक्त आता ही है, जब आपको अपने पेरेंट्स को अपने रिश्ते में बारे में बताना होता है और इस पड़ाव पर आकर अधिकतर रिश्ते टूट जाते हैं। लेकिन पेरेंट्स की नामंजूरी का सामना करते हुए भी आप कैसे अपने प्यार को बरकरार रख सकते हैं, वो आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
'लव आजकल'
पास रहने के लिए दूरियां भी जरूरी होती हैं। कभी-कभी सामने वाले को आपकी अहमियत तब पता चलती है, जब आप उनसे दूर चले गए हों। यदि आपका रिश्ता काम नहीं कर रहा है तो आप एक ब्रेक ले सकते हैं। अगर आप वाकई एक-दूसरे के प्यार में हैं तो आप साथ लौट ही आएंगे। यह फिल्म ऐसा ही कुछ मैसेज देती है।
अगली फिल्म सिखाती है बड़ा सबक।
'बर्फी'
कुछ रिश्तों में एक वक्त आता है, जब आपको लगता है कि आप एक-दूसरे के लिए सही नहीं है। ऐसे मामलों में दूर जाकर पास आना हो सकता है। लेकिन कभी-कभी यह समझना भी जरूरी होता है कि वाकई आपके रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है। आप दोनों की दुनिया बहुत अलग है। ऐसे में आपको खुशी-खुशी अलग राह चुन लेनी चाहिए।
'चलते-चलते'
बेहद रोमांटिक से कपल भी जब शादी के बंधन में बंध जाते हैं तो उनके बीच चीजें बदलने लगती हैं। अधिकतर मामलों में झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि प्यार कहीं नजर ही नहीं आता है। यदि आपका रिश्ता अभी इस पड़ाव में है तो साथ बैठकर यह फिल्म देखना आपके लिए फायदे का सौदा होगा।
बिना देर किए बस देख लीजिएगा यह फिल्में।
No comments:
Post a Comment