Monday, 6 November 2017

अगर आपकी रिलेशनशिप में हो रहा है ऐसा कुछ तो हो सकता है 'Break up', तुरंत संभल जाओ

अगर आपकी रिलेशनशिप में हो रहा है ऐसा कुछ तो हो सकता है 'Break up', तुरंत संभल जाओ
फिल्मों में अक्सर हम देखते है कि जब इंसान प्यार में होता है तो उसे दुनिया बहुत अलग नजर आती है। उस खास इंसान को देखते ही धड़कन बढ़ने लगती है। दिल बेचैन होने लगता है। अल्फाज़ जुबान तक आकर अटकने लगते हैं। और भी ना जाने क्या-क्या होता है। 
दिमाग पर थोड़ा सा ज़ोर डालिए, आपको 'मैं हूँ ना' का शाहरुख़ खान याद आएगा जिसके सामने जैसे ही कोई हीरोइन आती थी वो अलग दुनिया में चला जाता था। लेकिन यहाँ सोचने वाली बात ये है कि क्या सच में प्यार ऐसा होता है जो आपको काबू में कर लेता है? या फिर प्यार वो चीज़ है जिसमें आप पूरी तरह आज़ाद होते हैं? 
एक बार सोचकर देखिएगा। मेरे दोस्त 'love makes everything simple'. प्यार में सबकुछ बहुत आसान होता है। अगर आप ये आसानी महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो माफ कीजियेगा ये प्यार नहीं है। बहरहाल आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं, जिससे पता चलता है कि आपके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं है।

छूट जाता है दोस्तों का साथ

छूट जाता है दोस्तों का साथ
कभी-कभी हम न चाहते हुए भी अपनों से दूर होने लगते हैं। अगर कोई एक बार कह देता है कि, 'मुझे तुम्हारे दोस्त पसंद नहीं है' तो सामने वाले की खुशी के लिए हम अपने रिश्तों को कुर्बान कर देते हैं। एक हेल्दी रिलेशनशिप में ऐसा हरगिज नहीं होता।

'Criticise' करना 

'Criticise' करना 
किसी भी इंसान का Criticise करना एक हद तक तो ठीक लगता है क्योंकि आलोचना काम को बेहतर करने में मदद करती है। लेकिन आपके हर काम में सामने वाला कोई गलती निकाले, यह बात तो सही नहीं है। 

ये नंबर ही गलत है

ये नंबर ही गलत है
प्यार में 'Physical attraction' होना आम बात है। लेकिन प्यार का नाम देकर अपनी हदों को पार कर देना भी सरासर गलत है। आगे आप खुद समझदार हैं। यदि आपका पार्टनर ऐसा कुछ कर रहा है तो आपको सोचने की जरूरत है।

'Charm' ही न बचा हो 

'Charm' ही न बचा हो 
आपके रिलेशन में कुछ Charm न बचा हो तो ये भी सोचने वाली बात है। ऐसा कहते हैं कि मोहब्बत है तो इज़हार भी जरूरी है। मगर आप दोनों तो बस चुप हैं। एक-दूसरे के लिए कुछ खास नहीं करते हैं तो ये भी दिक्कत वाली बात है।

हर बात में सोचना पड़ता हो 

हर बात में सोचना पड़ता हो 
कुछ समय पहले तक आपके बीच सबकुछ ठीक था। आप दोनों एक-दूसरे से हर बात शेयर कर लिया करते थे मगर आप अब किसी भी बात को बताने से पहले सोचने लगे हैं तो ये भी अच्छे रिश्ते का संकेत नहीं है। 

Capability पर शक होना 

Capability पर शक होना 
बहुत ज्यादा शिकायत सुनने की वजह से आप भी कभी-कभी अपनी क्षमता पर शक करने लगते हैं, जबकि आपके पार्टनर का काम है कि वो आपको मोटिवेट करता रहे। 

प्यार 'Complicated' नहीं होता 

प्यार 'Complicated' नहीं होता 
प्यार कभी Complicated नहीं होता मगर हां, दो लोग जो एक-दूसरे से प्यार करने का दावा करते हैं वो जरूर चीजों को Complicated बना देते हैं। अब आगे का हाल ही पढ़ लीजिए। 

हर चीज में Permission 

हर चीज में Permission 
अगर आपको हर काम करने से पहले ये सोचना पड़ता है कि 'यार उससे पूछ लेता हूँ'। आप अपने दोस्तों की पार्टी में जाएंगे या नहीं? आप संडे क्या प्लान कर रहे हैं? आपको हर बात में परमिशन लेनी पड़ रही है तो ये गलत है।

अपनी रिलेशनशिप को Balanced रखें

अपनी रिलेशनशिप को Balanced रखें
किसी भी रिलेशनशिप में ये बात याद रखना ज़रूरी है कि 'You determine your story' आप अपनी ज़िंदगी की डोर किसी और के हाथ में नहीं दे सकते। यदि आपको कोई कंट्रोल करना चाह रहा है तो ये गलत है।

अपनी Identity न भूलें 

अपनी Identity न भूलें 
याद रखिये कि आप खुद अपनी Identity रखते हैं, जिसे आपको कभी नहीं भूलना चाहिए। ये थी कुछ बातें जो आपके रिलेशनशिप पर असर करती हैं। यदि आपके रिश्ते में भी है ऐसा कुछ है तो आपको एक बार और सोचने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment