प्यारे दोस्तों "कमरिया करे लपा लप, लॉलीपॉप लागेलू" यह मशहूर भोजपुरी गीत तो आप सभी ने सुना ही होगा। लड़कों को खासतौर पर यह गाना कुछ ज्यादा ही पसंद है। कहने की बात नहीं है कि आप में से कई लोगों का यह फेवरेट गाना भी होगा और आप इसे रिपीट मोड में सुनते भी होंगे।
यह भी हो सकता है कि 'सैटरडे नाइट' के दौरान आप दोस्त लोग इस गाने पर ठुमके भी लगाते होंगे। लेकिन क्या आप इस गाने को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होने पर सुनने की सोच सकते हैं? नहीं न।
गर्लफ्रेंड के साथ आमतौर पर रोमांटिक गाने ही सुने जाते हैं। वैसे डांस नंबर्स सुनने में कोई बुराई नहीं हैं। लेकिन कुछ गानों के लिरिक्स इतने वाहियात होते हैं कि अपनी मैडम के साथ उन्हें सुनने की सोचना भी मत। 'लॉलीपॉप लागेलू' तो फिर भी भोजपुरी गाना है। लेकिन बॉलीवुड में भी ऐसे कई गाने हैं जो आपका ब्रेकअप भी करवा सकते हैं।
तो चलिए आज करते हैं, ऐसे ही कुछ गानों की बात।
"लैला"
'शूटआउट एट वडाला' के इस आइटम सॉन्ग 'लैला तेरी ले लेगी' में सनी लियॉन बेहद हॉट लगी हैं। यह गाना देखने और सुनने दोनों में ही मजा आता है। हाँ, मगर इतना भी मजेदार नहीं है कि गर्लफ्रेंड के सामने देखा जाए।
"बोल ना ऑन्टी"
अचानक से आया 'बोल ना ऑन्टी' सॉन्ग बड़ा ट्रेंड कर रहा है। युवाओं की जुबान पर यह गाना फेविकोल की तरह चिपक गया है। आप भी इस गाने को सुनिए। मन हो तो गुनगुना भी लें। मगर हां, अपनी इमेज यदि ठीक-ठाक रखनी हो तो गर्लफ्रेंड से छिपकर सुनें।
अगला गाना सुनकर आपकी गर्लफ्रेंड आपको छोड़कर भाग भी सकती है।
"भाग डीके बॉस"
'देल्ही बेली' युवा लड़कों के टाइप की ही फिल्म है। इसका 'डीके बॉस' गाना भी एकदम रॉकिंग है। हालांकि इस गाने का लिरिक्स इतना घटिया है कि अपनी प्रेमिका को इससे दूर ही रखें।
"आओ राजा"
'गब्बर इज बैक' का 'कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा' गाना तो आप भी मजे ले लेकर सुनते होंगे। अब आप समझ ही सकते हैं कि इसे मैडम के साथ क्यों नहीं सुनना चाहिए।
इतना वाहियात लिरिक्स तो किसी गाने में ना होगा।
"बिट्टू सबकी लेगा"
'बिट्टू बॉस' के इस गाने में बिट्टू 'चाची-मामी' सबकी लेगा। 'बिट्टू सबकी लेगा' का लिरिक्स इतना घटिया है कि ये गाना अपनी पार्टनर के साथ क्या अकेले में भी नहीं सुनना चाहिए।
"प्रीतम प्यारे"
बेशक राउडी राठौर के 'प्रीतम प्यारे' में इन तीनों की डांसर्स ने गजब का डांस किया है। हाँ, मगर गाने के बोल कान में मिश्री घोलने वाले तो बिल्कुल भी नहीं है। इसे गर्लफ्रेंड के सामने सुन लिया तो वो आपके चरित्र पर भी शक कर सकती हैं।
लड़कियों की इज्जत करते हैं तो यह गाना ना सुनें।
"मुंह में ले"
फिल्म 'जीना है तो ठोक डाल' का 'मुंह में ले' गाना आपने शायद ही सुना होगा। अगर आप सुनो भी तो अकेले में ही सुनना, क्योंकि यह गाना डबल मीनिंग तो है ही, इसमें लड़कियों की कुछ ज्यादा ही बेज्जती की गई है।
"आज रात का सीन बना ले"
भले ही बादशाह आपके फेवरेट रैपर हो और आपको यह सॉन्ग पसंद भी हो। लेकिन मैडम जी को इससे दूर ही रखें। हाँ, मुझे पता है इसमें 'जानू' वर्ड भी हैं। फिर भी आपको उनके साथ यह गाना नहीं सुनना चाहिए।
पार्टी तक ठीक है, मैडम के साथ नहीं।
"ब्रेकअप पार्टी सॉन्ग"
पार्टी में हनी सिंह का 'ब्रेकअप पार्टी' सॉन्ग न बजे ऐसा कम ही होता है। लड़कियां भी 'ऊपर ऊपर-2 इन द एयर' बोलकर जमकर थिरकती हैं। लेकिन आप दोनों को यह गाना साथ में नहीं सुनना चाहिए। वर्ना आपको 'तुम भी यही करोगे' सुनने को मिल सकता है।
"डोंट टच माय बॉडी"
फिल्म 'बुलेट राजा' का यह गाना कुछ खास हिट भी नहीं हुआ। गर्लफ्रेंड के साथ क्या इस गाने को तो अकेले में भी ना सुनना। बोर हो जाओगे।
इन गानों को पढ़ने के बाद आपके दिमाग में और भी गाने आ सकते हैं। आप बेशक उन गानों को भी ना सुनें। हाँ लेकिन इनसे तो बचकर रहना ही है।
No comments:
Post a Comment