प्यार एक ऐसा एहसास है, जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है। ऐसा कहते हैं कि जब भी कोई प्यार में होता है तो वो पूरी दुनिया को भूल जाता है। अगर उसे कुछ याद रहता है तो वो है केवल वो इंसान, जिससे वो बेइंतहा प्यार करता है। लेकिन क्या आपको लगता है कि ये सही है?
प्यार के इन ढाई अक्षरों की गहराई में हर कोई डूब जाना चाहता है। आजकल के कपल्स एक-दूसरे में इतने खो जाते हैं कि उन्हें किसी और का कोई खयाल ही नहीं रहता है। इसी वजह से जब वो प्यार में पड़ते हैं तो अपने दूसरे रिश्तों से दूर हो जाते हैं और ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका पछतावा उन्हें बाद में होता है।
अगर आप भी हाल ही में किसी रिलेशनशिप में आए हैं तो हम जो बातें आपको बताने जा रहे हैं, उन पर गौर करने की जरूरत है। वरना आगे जाकर ये आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं।
खुद के प्रति निर्भरता
रिलेशनशिप में कभी भी अपने पार्टनर को ये न जताएं कि आप उन पर निर्भर हैं। ऐसे में वो आपको कमजोर मानकर आप पर हावी होने लगेंगे। खुद को एक मजबूत खिलाड़ी की तरह पेश करें।
दोस्तों का साथ न छोड़ें
अक्सर ऐसा देखने में आता है कि गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड मिलने पर लोग उन्हीं में खो जाते हैं। इस वजह से अपने दोस्तों से दूरी बना लेते हैं। लेकिन असल में आपको ऐसी कोई भी हरकत करने से बचना चाहिए।
थोड़ा कंट्रोल रखें
जब कोई पहले-पहले प्यार में पड़ता है तो उसे हर चीज सुहावनी लगती है। मन ही मन वो ऐसे खयाली पुलाव पकाने लगता है, जो असल में कभी नहीं होते। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो अपने दिलों-दिमाग पर काबू रखें। प्रैक्टिकल लाइफ जिएं।
शादी
किसी की भी लाइफ में शादी एक बड़ा अहम फैसला होता है। जल्दबाजी में ऐसा कोई फैसला न लें, जिससे बाद में आपको पछताना पड़े। रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों को गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह ही एन्जॉय करें।
गलत हरकत को नजरअंदाज न करें
प्यार में ऐसा होता है कि अपने प्यार की गलत चीज भी सही लगने लगती है। लेकिन असल में ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर आपका पार्टनर आपके साथ कुछ गलत कर रहा है तो उसे नजरअंदाज न करें।
एक-दूसरे में खो जाना
नए-नए प्रेमी जोड़े अक्सर अपनी नईदुनिया बसा लेते हैं और उस दुनिया का दायरा इतना सीमित कर लेते हैं कि किसी दूसरे की उसमे कोई एंट्री नहीं होती।
अपनी भावनाओं को शेयर करना
रिलेशनशिप की शुरुआत में ही कई बार कपल्स इतने भावुक हो जाते हैं कि खुद से जुड़ी छोटी-छोटी और बुरी से बुरी बात भी अपने पार्टनर को बता देते हैं। लेकिन आप इस बात का खयाल रखें क्योंकि आगे जाकर ये बातें आपको तकलीफ में डाल सकती हैं।
इंटिमेट होना
प्यार में फिजिकल होना आजकल आम बात है। लेकिन इसके लिए किसी भी तरह की जल्दबाजी अच्छी नहीं। पहले एक-दूसरे को अच्छी तरह जानिए उसके बाद ही ऐसा कोई कदम उठाएं।
दौलत के बारे में पूछना
अपने पार्टनर से बात करते समय कभी भी उससे उसकी सैलरी या पैसों की बात न करें। ऐसा करने से उसके मन में आपके लिए दुर्भावना आ सकती है। शायद उसे ऐसा लगे कि आप उसके साथ उसके पैसों के लिए ही हैं।
शौक न भूलें
हाँ! प्यार हमारे लिए बहुत जरूरी होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उसके लिए आप अपने शौक को मार दें। प्यार को टाइम देने के साथ-साथ खुद की पसंद को जिंदा रखना भी जरूरी है।
एक्स की बुराई
अगर आप अपने नए लाइफ पार्टनर से अपने एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की बुराई करते हैं तो सोच-समझकर ही शब्दों का इस्तेमाल करें। अन्यथा उसे ऐसा लग सकता है कि भविष्य में अगर आप दोनों अलग हो गए तो वो आपके बारे में भी ऐसे ही बात करेगा या करेगी।
सोशल मीडिया पर एक्टिविटी
नया प्रेमी जोड़ा अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करता हुआ मिल ही जाएगा। हालांकि प्यार का इजहार करना गलत नहीं है, लेकिन ज्यादा शो ऑफ करने से लोग आपसे इरिटेट होने लगेंगे।
मैचिंग कपड़े पहनना
प्यार में लोग ऐसी हरकतें करने लगते हैं, जिससे वो दूसरों के बीच हंसी का पात्र बन जाते हैं। यहां तक कि वो कपड़े भी एक-दूसरे के मैचिंग पहनने लगते हैं, जिसे देखकर काफी अजीब लगता है।
पार्टनर की बात
लोग प्यार में इतने डूब जाते हैं कि जिससे भी मिलते हैं, अपने पार्टनर की बात करना शुरू कर देते हैं। इससे उन्हें तो ख़ुशी मिलती है, लेकिन उनकी ये बातें सामने वाले को बोर करने लगती है।
इन बातों का रखें खयाल
तो यदि आप भी इन छोटी-छोटी बातों का खयाल रखेंगे तो आप दोनों का रिश्ता लाइफ लॉन्ग बना रहेगा।
No comments:
Post a Comment